निर्गमन 15:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 तेरे नथनों की साँस से जल एकत्र हो गया, धाराएँ ढेर के समान थम गईं; समुद्र के मध्य में गहरा जल जम गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 तूने जिस तेज आँधी को चलाया, उसने जल को ऊँचा उठाया। वह तेज़ बहता जल ठोस दीवार बना। समुद्र ठोस बन गया अपने गहरे से गहरे भाग तक। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 और तेरे नयनोंकी सांस से जल एकत्र हो गया, धाराएं ढेर की नाईं थम गईं; समुद्र के मध्य में गहिरा जल जम गया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 तेरे क्रोध-भरे श्वास से जल एकत्र हो गया, जल ढेर बनकर खड़ा हो गया, समुद्र के गर्भ में जल-प्रवाह जम गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 तेरे नथनों की साँस से जल एकत्र हो गया, धाराएँ ढेर के समान थम गईं; समुद्र के मध्य में गहिरा जल जम गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 तेरे नथनों की साँस से जल इकट्ठा हो गया, धाराएँ एक स्थान पर थम गईं, और समुद्र के बीचों-बीच गहरा जल जम गया। अध्याय देखें |