निर्गमन 14:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 तब परमेश्वर का दूत जो इस्राएली सेना के आगे-आगे चला करता था जाकर उनके पीछे हो गया; और बादल का खम्भा उनके आगे से हटकर उनके पीछे जा ठहरा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 उस समय यहोवा का दूत लोगों के पीछे गया। (यहोवा का दूत प्रायः लोगों के आगे था और उन्हें ले जा रहा था)। इसलिए बादल का स्तम्भ लोगों के आगे से हट गया और उनके पीछे आ गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 तब परमेश्वर का दूत जो इस्राएली सेना के आगे आगे चला करता था जा कर उनके पीछे हो गया; और बादल का खम्भा उनके आगे से हटकर उनके पीछे जा ठहरा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 तत्पश्चात् इस्राएलियों के सम्मुख आगे-आगे चलने वाला परमेश्वर का दूत हटकर उनकी सेना के पीछे चला गया। मेघ-स्तम्भ भी उनके सम्मुख से हटकर उनके पीछे खड़ा हो गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 तब परमेश्वर का दूत जो इस्राएली सेना के आगे आगे चला करता था जाकर उनके पीछे हो गया; और बादल का खम्भा उनके आगे से हटकर उनके पीछे जा ठहरा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 तब परमेश्वर का दूत जो इस्राएली सेना के आगे-आगे चलता था, हटकर उनके पीछे आ गया; और बादल का खंभा भी उनके आगे से हटकर उनके पीछे जा ठहरा। अध्याय देखें |