निर्गमन 12:32 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201932 अपने कहने के अनुसार अपनी भेड़-बकरियों और गाय-बैलों को साथ ले जाओ; और मुझे आशीर्वाद दे जाओ।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल32 और तुम लोग जैसा तुमने कहा है कि तुम चाहते हो, अपनी भेड़ें और मवेशी अपने साथ ले जा सकते हो, जाओ! और मुझे भी आशीष दो!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 अपने कहने के अनुसार अपनी भेड़-बकरियोंऔर गाय-बैलों को साथ ले जाओ; और मुझे आशीर्वाद दे जाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 जैसा तुमने कहा था, अपनी भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल भी ले जाओ। तुम मुझे आशीर्वाद भी देना।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 अपने कहने के अनुसार अपनी भेड़–बकरियों और गाय–बैलों को साथ ले जाओ; और मुझे आशीर्वाद दे जाओ।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल32 अपने कहे अनुसार अपनी भेड़-बकरियों और गाय-बैलों को भी साथ ले जाओ, तथा मुझे भी आशीर्वाद देते जाओ।” अध्याय देखें |