नहेम्याह 3:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 फिर मछली फाटक को हस्सना के बेटों ने बनाया; उन्होंने उसकी कड़ियाँ लगाईं, और उसके पल्ले, ताले और बेंड़े लगाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 फिर हस्सना के पुत्रों ने मछली दरवाजे का निर्माण किया। उन्होंने वहाँ यथास्थान कड़ियाँ बैठायीं। उस भवन में उन्होंने दरवाजे लगाये और फिर दरवाजों पर ताले लगाये और मेखें जड़ीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 फिर मछलीफाटक को हस्सना के बेटों ने बनाया; उन्होंने उसकी कडिय़ां लगाई, और उसके पल्ले, ताले और बेंड़े लगाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 हस्सनाह के पुत्रों ने ‘मत्स्य-द्वार’ बनाया। उन्होंने उसमें उसकी कड़ियां, दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 फिर मछलीफाटक को हस्सना के बेटों ने बनाया; उन्होंने उसकी कड़ियाँ लगाईं, और उसके पल्ले, ताले और बेंड़े लगाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 इसके बाद सेनाआह के पुत्रों ने मछली फाटक को बनाया. उन्होंने इसके पल्ले की कड़ियां डालीं, द्वारों को चिटकनियों और छड़ों से लटका दिया. अध्याय देखें |