नहेम्याह 12:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 तो गवैयों के सन्तान यरूशलेम के चारों ओर के देश से और नतोपातियों के गाँवों से, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28-29 इसके अतिरिक्त जितने भी और गायक थे, वे भी यरूशलेम आये। वे गायक यरूशलेम के आसपास के नगरों से आये थे। वे नतोपातियों के गावों से, बेत—गिलगाल से, गेबा से और अजमाबेत के नगरों से आये थे। गायकों ने यरूशलेम के इर्द—गिर्द अपने लिए छोटी—छोटी बस्तियाँ बना रखी थीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 तो गवैयों के सन्तान यरूशलेम के चारों ओर के देश से और नतोपातियों के गांवों से, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 उपपुरोहितों के अतिरिक्त यरूशलेम के चारों ओर के क्षेत्र से, तथा नतोपतियों के गांवों से, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 तो गवैयों के सन्तान यरूशलेम के चारों ओर के देश से और नतोपातियों के गाँवों से, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 तब गायकों के पुत्र येरूशलेम के पास के क्षेत्रों से और नेतोफ़ाथियों के गांवों से इकट्ठा हो गए. अध्याय देखें |