Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




जकर्याह 3:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 तब यहोवा के दूत ने यहोशू को चिताकर कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 तब यहोवा के दूत ने यहोशू से यह कहा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 तब यहोवा के दूत ने यहोशू को चिता कर कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 प्रभु के दूत ने यहोशुअ को यह चेतावनी दी:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तब यहोवा के दूत ने यहोशू को चिताकर कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 उसके बाद याहवेह के दूत ने यहोशू को यह आश्वासन दिया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




जकर्याह 3:6
11 क्रॉस रेफरेंस  

फिर यहोवा ने यहोशू महायाजक को यहोवा के दूत के सामने खड़ा हुआ मुझे दिखाया, और शैतान उसकी दाहिनी ओर उसका विरोध करने को खड़ा था।


वह दूत से लड़ा, और जीत भी गया, वह रोया और उसने गिड़गिड़ाकर विनती की। बेतेल में वह उसको मिला, और वहीं उसने हम से बातें की।


क्योंकि जिस समय से मैं तुम्हारे पुरखाओं को मिस्र देश से छुड़ा ले आया तब से आज के दिन तक उनको दृढ़ता से चिताता आया हूँ, मेरी बात सुनों।


उनके सारे संकट में उसने भी कष्ट उठाया, और उसके सम्मुख रहनेवाले दूत ने उनका उद्धार किया; प्रेम और कोमलता से उसने आप ही उनको छुड़ाया; उसने उन्हें उठाया और प्राचीनकाल से सदा उन्हें लिए फिरा।


तब मैंने कहा, “इसके सिर पर एक शुद्ध पगड़ी रखी जाए।” और उन्होंने उसके सिर पर याजक के योग्य शुद्ध पगड़ी रखी, और उसको वस्त्र पहनाए; उस समय यहोवा का दूत पास खड़ा रहा।


“सेनाओं का यहोवा तुझ से यह कहता है: यदि तू मेरे मार्गों पर चले, और जो कुछ मैंने तुझे सौंप दिया है उसकी रक्षा करे, तो तू मेरे भवन का न्यायी, और मेरे आँगनों का रक्षक होगा; और मैं तुझको इनके बीच में आने-जाने दूँगा जो पास खड़े हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों