Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




जकर्याह 12:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 और जितने परिवार रह गए हों हर एक परिवार अलग - अलग और उनकी स्त्रियाँ भी अलग-अलग।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 और यही बात सभी परिवार समूहों में होंगी। पुरूष अकेले रोएंगे और स्त्रियाँ अकेली रोएंगी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 और जितने परिवार रह गए हों हर एक परिवार अलग और उनकी स्त्रियां भी अलग अलग;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 और शेष सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां विलाप करेंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 और जितने परिवार रह गए हों, हर एक परिवार अलग अलग, और उनकी स्त्रियाँ भी अलग अलग।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 और बचे सब गोत्र के लोग और उनकी पत्नियां शोक मनाएंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




जकर्याह 12:14
4 क्रॉस रेफरेंस  

यदि तू बुद्धिमान है, तो बुद्धि का फल तू ही भोगेगा; और यदि तू ठट्ठा करे, तो दण्ड केवल तू ही भोगेगा।


लेवी के घराने का परिवार अलग और उनकी स्त्रियाँ अलग; शिमियों का परिवार अलग; और उनकी स्त्रियाँ अलग;


“उसी दिन दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिये पाप और मलिनता धोने के निमित्त एक बहता हुआ सोता फूटेगा।


और उनमें से जो बच निकलेंगे वे बचेंगे तो सही परन्तु अपने-अपने अधर्म में फँसे रहकर तराइयों में रहनेवाले कबूतरों के समान पहाड़ों के ऊपर विलाप करते रहेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों