गिनती 9:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 और उन्होंने पहले महीने के चौदहवें दिन को साँझ के समय सीनै के जंगल में फसह को मनाया; और जो-जो आज्ञाएँ यहोवा ने मूसा को दी थीं उन्हीं के अनुसार इस्राएलियों ने किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 और लोगों ने चौदहवें दिन संध्या के समय सीनै की मरुभूमि में वैसा ही किया। यह पहले महीने में था। इस्राएल के लोगों ने हर एक काम वैसे ही किया जैसे यहोवा ने मूसा को आदेश दिया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और उन्होंने पहले महीने के चौदहवें दिन को गोधूलि के समय सीनै के जंगल में फसह को माना; और जो जो आज्ञाएं यहोवा ने मूसा को दी थीं उन्हीं के अनुसार इस्त्राएलियों ने किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तब लोगों ने सीनय के निर्जन प्रदेश में पहले महीने के चौदहवें दिन, सन्ध्या के समय, पास्का का पर्व मनाया। जो आज्ञाएँ प्रभु ने मूसा को दी थीं, उन्हीं के अनुसार इस्राएली समाज ने किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 और उन्होंने पहले महीने के चौदहवें दिन को गोधूलि के समय सीनै के जंगल में फसह को मनाया; और जो जो आज्ञाएँ यहोवा ने मूसा को दी थीं उन्हीं के अनुसार इस्राएलियों ने किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 इस्राएल के घराने ने पहले माह के चौदहवें दिन सूर्यास्त के समय में सीनायी के निर्जन प्रदेश में मोशेह को दिए गए याहवेह के आदेश के अनुसार इस उत्सव को मनाया. अध्याय देखें |