गिनती 35:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 और लहू का पलटा लेनेवाला उसको शरणनगर की सीमा के बाहर कहीं पाकर मार डाले, तो वह लहू बहाने का दोषी न ठहरे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 और लोहू का पलटा लेने वाला उसको शरणस्थान के सिवाने के बाहर कहीं पाकर मार डाले, तो वह लोहू बहाने का दोषी न ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 और रक्त का प्रतिशोधी उसको शरण-नगर की सीमा के बाहर पाएगा और प्रतिशोधी उसकी हत्या करेगा, तो उस पर उसके रक्त का दोष नहीं लगेगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 और लहू का बदला लेनेवाला उसको शरणनगर की सीमा के बाहर कहीं पाकर मार डाले, तो वह लहू बहाने का दोषी न ठहरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 और इस स्थिति में बदला लेनेवाला उसे नगर सीमा के बाहर पकड़ लेता है और वहीं उसकी हत्या कर देता है, तो बदला लेनेवाले को हत्या का दोषी नहीं माना जा सकेगा. अध्याय देखें |