गिनती 32:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 परन्तु यपुन्ने कनजी का पुत्र कालेब, और नून का पुत्र यहोशू, ये दोनों जो मेरे पीछे पूरी रीति से हो लिये हैं ये उसे देखने पाएँगे।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 केवल कनजी यपुन्ने के पुत्र कालेब और नून के पुत्र यहोशू ने यहोवा का पूरी तरह अनुसरण किया।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 परन्तु यपुन्ने कनजी का पुत्र कालेब, और नून का पुत्र यहोशू, ये दोनों जो मेरे पीछे पूरी रीति से हो लिये हैं ये तो उसे देखने पाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 केवल कनिज्जी यपून्ने का पुत्र कालेब और नून का पुत्र यहोशुअ उसको देखेंगे; क्योंकि उन्होंने मेरा, अपने प्रभु का, अनुसरण पूर्णतया किया है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 परन्तु यपुन्ने कनजी का पुत्र कालेब, और नून का पुत्र यहोशू, ये दोनों जो मेरे पीछे पूरी रीति से हो लिये हैं ये उसे देखने पाएँगे।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 सिर्फ कनिज्ज़ी येफुन्नेह के पुत्र कालेब, तथा नून के पुत्र यहोशू के सिवाय, क्योंकि ये दो ही याहवेह का अनुसरण करने में ईमानदार बने रहे थे.’ अध्याय देखें |