गिनती 30:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 फिर विधवा या त्यागी हुई स्त्री की मन्नत, या किसी प्रकार की वाचा का बन्धन क्यों न हो, जिससे उसने अपने आपको बाँधा हो, तो वह स्थिर ही रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 “कोई विधवा या तलाक दी गई स्त्री विशेष वचन दे सकती है। यदि वह ऐसा करती है तो उसे ठीक अपने वचन के अनुसार करना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 फिर विधवा वा त्यागी हुई स्त्री की मन्नत, वा किसी प्रकार की वाचा का बन्धन क्यों न हो, जिस से उसने अपने आप को बान्धा हो, तो वह स्थिर ही रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 ‘किसी विधवा अथवा परित्यक्ता स्त्री के लिए उसकी अपनी सब मन्नतों और व्रतों का पालन अनिवार्य होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 फिर विधवा या त्यागी हुई स्त्री की मन्नत, या किसी प्रकार की वाचा का बन्धन क्यों न हो, जिससे उसने अपने आप को बाँधा हो, तो वह स्थिर ही रहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 “किंतु, यदि संकल्प किसी विधवा या किसी तलाकशुदा स्त्री द्वारा किया गया है, तो उसने जितने भी संकल्पों और मन्नतों में बांधी हुई रहेगी, अध्याय देखें |