गिनती 3:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 हारून के पुत्र, जो अभिषिक्त याजक थे, और उनका संस्कार याजक का काम करने के लिये हुआ था, उनके नाम ये हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 ये पुत्र चुने हुए याजक थे। इन्हें याजक के रूप में यहोवा की सेवा का विशेष कार्य सौंपा गया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 हारून के पुत्र, जो अभिषिक्त याजक थे, और उनका संस्कार याजक का काम करने के लिये हुआ था उनके नाम ये ही हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 ये ही हारून के पुत्रों के नाम हैं, जो अभ्यंजित पुरोहित थे, और जिनको पुरोहित का कार्य करने के लिए अभिषिक्त किया गया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 हारून के पुत्र, जो अभिषिक्त याजक थे, और उनका संस्कार याजक का काम करने के लिये हुआ था उनके नाम ये ही हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 अहरोन के ये पुत्र अभिषिक्त पुरोहित थे. इन्हें अहरोन ने ही पुरोहित होने के लिए अभिषिक्त किया था. अध्याय देखें |