Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 3:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

23 गेर्शोनवाले कुल निवास के पीछे पश्चिम की ओर अपने डेरे डाला करें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 गेर्शोन वंश के परिवार समूहों को पश्मि में डेरा लगाने के लिये कहा गया। उन्होंने पवित्र तम्बू के पीछे अपना डेरा लगाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 गेर्शोन वाले कुल निवास के पीछे पच्छिम की ओर अपने डेरे डाला करें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 गेर्शोन वंशीय गोत्र पवित्र निवास-स्‍थान के पीछे, पश्‍चिम दिशा में पड़ाव डाला करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 गेर्शोनवाले कुल को निवास के पीछे पश्‍चिम की ओर अपने डेरे डालना था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 गेरशोनियों के परिवारों के लिए यह तय किया गया कि वे साक्षी के तंबू के पीछे पश्चिम दिशा में अपने शिविर डाला करेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 3:23
4 क्रॉस रेफरेंस  

पर लेवीय अपने डेरे साक्षी के तम्बू ही के चारों ओर खड़े किया करें, कहीं ऐसा न हो कि इस्राएलियों की मण्डली पर मेरा कोप भड़के; और लेवीय साक्षी के तम्बू की रक्षा किया करें।”


“उनके पीछे और सब छावनियों के बीचों बीच लेवियों की छावनी समेत मिलापवाले तम्बू का कूच हुआ करे; जिस क्रम से वे डेरे खड़े करें उसी क्रम से वे अपने-अपने स्थान पर अपने-अपने झण्डे के पास-पास चलें।


इनमें से जितने पुरुषों की आयु एक महीने की या उससे अधिक थी, उन सभी की गिनती साढ़े सात हजार थी।


और गेर्शोनियों के मूलपुरुष के घराने का प्रधान लाएल का पुत्र एल्यासाप हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों