गिनती 23:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 तब बिलाम ने अपनी गूढ़ बात आरम्भ की, और कहने लगा, “हे बालाक, मन लगाकर सुन, हे सिप्पोर के पुत्र, मेरी बात पर कान लगा: अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 तब बिलाम ने ये बातें कंहीः “बालाक! खड़े हो और मेरी बात सुनो। सिप्पोर के पुत्र बालाक! मेरी बात सुनो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 तब बिलाम ने अपनी गूढ़ बात आरम्भ की, और कहने लगा, हे बालाक, मन लगाकर सुन, हे सिप्पोर के पुत्र, मेरी बात पर कान लगा: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 बिल्आम ने अपनी गाथा गाना आरम्भ किया। उसने गाया, ‘ओ बालाक उठ, और मेरी बात सुन! ओ सिप्पोर के पुत्र, मेरी बात पर कान दे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 तब बिलाम ने अपनी गूढ़ बात आरम्भ की, और कहने लगा, “हे बालाक, मन लगाकर सुन, हे सिप्पोर के पुत्र, मेरी बात पर कान लगा : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 तब बिलआम ने उसे सौंपा गया वचन दोहरा दिया: “उठो, बालाक, सुन लो; ज़ीप्पोर के पुत्र, मेरी ओर ध्यान दो! अध्याय देखें |