गिनती 22:38 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201938 बिलाम ने बालाक से कहा, “देख, मैं तेरे पास आया तो हूँ! परन्तु अब क्या मैं कुछ कर सकता हूँ? जो बात परमेश्वर मेरे मुँह में डालेगा, वही बात मैं कहूँगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 किन्तु बिलाम ने उत्तर दिया, “मैं अब तुम्हारे पास आया हूँ। लेकिन मैं, जो तुमने करने को कहा था उनमें से, शायद कुछ भी न कर सकूँ। मैं केवल वही बातें तुमसे कह सकता हूँ जो परमश्वर मुझसे कहने को कहता है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 बिलाम ने बालाक से कहा, देख मैं तेरे पास आया तो हूं! परन्तु अब क्या मैं कुछ कर सकता हूं? जो बात परमेश्वर मेरे मुंह में डालेगा वही बात मैं कहूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 बिल्आम ने बालाक से कहा, ‘देखिए, मैं आपके पास आ गया हूं। परन्तु अब मैं क्या कह सकता हूं? जो शब्द परमेश्वर मेरे मुंह में डालेगा, उसको ही मैं बोलूंगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 बिलाम ने बालाक से कहा, “देख, मैं तेरे पास आया तो हूँ! परन्तु अब क्या मैं कुछ कह सकता हूँ? जो बात परमेश्वर मेरे मुँह में डालेगा वही बात मैं कहूँगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल38 बिलआम ने बालाक को उत्तर दिया, “देखिए अब तो मैं आपके लिए प्रस्तुत हूं. क्या मुझमें ऐसी कोई क्षमता है, कि मैं कुछ भी कह सकूं? मैं तो वही कहूंगा, जो परमेश्वर मेरे मुख में डालेंगे.” अध्याय देखें |