गिनती 21:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 इसलिए इस्राएल ने एमोरियों के सब नगरों को ले लिया, और उनमें, अर्थात् हेशबोन और उसके आस-पास के नगरों में रहने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 किन्तु इस्रएल ने अम्मोनी लोगों के सभी नगरों पर कब्जा कर लिया। उन्होंने हेशबोन नगर तक को और उसके चारों ओर के छोटे नगरों को भी हराया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 सो इस्त्राएल ने एमोरियों के सब नगरों को ले लिया, और उन में, अर्थात हेशबोन और उसके आस पास के नगरों में रहने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 इस्राएलियों ने इन सब नगरों पर अधिकार कर लिया। वे एमोरियों के सब नगरों में, हेश्बोन और उसके गांवों में, बस गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 इसलिये इस्राएल ने एमोरियों के सब नगरों को ले लिया, और उनमें, अर्थात् हेशबोन और उसके आस पास के नगरों में रहने लगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 इस्राएल ने इन सभी नगरों पर अधिकार कर लिया तथा हेशबोन एवं इसके सभी गांवों में, जो अमोरियों के नगर थे, इस्राएली वहां रहने लगे. अध्याय देखें |