गिनती 2:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 “दक्षिण की ओर रूबेन की छावनी के झण्डे के लोग अपने-अपने दलों के अनुसार रहें, और उनका प्रधान शदेऊर का पुत्र एलीसूर होगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 “रूबेन का झण्डा पवित्र तम्बू के दझिण में होगा। हर एक समूह अपने झण्डे के पास आपना डेरा लगाएगा। रूबेन के लोगों का नेता शदेऊर का पुत्र एलीसूर है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 दक्खिन अलंग पर रूबेन की छावनी के झण्डे के लोग अपने अपने दलों के अनुसार रहें, और उनका प्रधान शदेऊर का पुत्र एलीसूर होगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 ‘दक्षिण दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्वजा के साथ रूबेन का पड़ाव होगा। रूबेन वंशीय दल का नेता शदेऊर का पुत्र एलीसूर होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 “दक्षिण की ओर रूबेन की छावनी के झण्डे के लोग अपने अपने दलों के अनुसार रहें, और उनका प्रधान शदेऊर का पुत्र एलीसूर होगा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 दक्षिण दिशा: ये रियूबेन के झंडे के नीचे उसके सैनिकों का शिविर होगा तथा रियूबेन गोत्र का प्रधान शेदेउर का पुत्र एलिज़ुर होगा. अध्याय देखें |