Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 17:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 और मूसा ने यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार ही किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 मूसा ने उन आदेशों का पालन किया जो यहोवा ने दिए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और मूसा ने यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार ही किया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 मूसा ने ऐसा ही किया। जो आज्ञा प्रभु ने उन्‍हें दी थी, उसी के अनुसार उन्‍होंने किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 और मूसा ने यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार ही किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 मोशेह ने याहवेह की आज्ञा के एक-एक वचन का पालन किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 17:11
6 क्रॉस रेफरेंस  

फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून की छड़ी को साक्षीपत्र के सामने फिर रख दे, कि यह उन बलवा करनेवालों के लिये एक निशान बनकर रखी रहे, कि तू उनका बुड़बुड़ाना जो मेरे विरुद्ध होता रहता है भविष्य में रोक सके, ऐसा न हो कि वे मर जाएँ।” (इब्रा. 9:4)


तब इस्राएली मूसा से कहने लगे, देख, “हमारे प्राण निकलने वाले हैं, हम नष्ट हुए, हम सब के सब नष्ट हुए जाते हैं।


फिर वह उस पापबलि के बकरे को जो साधारण जनता के लिये होगा बलिदान करके उसके लहू को बीचवाले पर्दे के भीतर ले आए, और जिस प्रकार बछड़े के लहू से उसने किया था ठीक वैसा ही वह बकरे के लहू से भी करे, अर्थात् उसको प्रायश्चित के ढकने के ऊपर और उसके सामने छिड़के। (इब्रा. 6:19, इब्रा. 7:27, इब्रा. 9:7-13, इब्रा. 10:4)


और वह इस्राएलियों की भाँति-भाँति की अशुद्धता, और अपराधों, और उनके सब पापों के कारण पवित्रस्थान के लिये प्रायश्चित करे; और मिलापवाले तम्बू जो उनके संग उनकी भाँति-भाँति की अशुद्धता के बीच रहता है उसके लिये भी वह वैसा ही करे।


माँस उनके मुँह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उनको बहुत बड़ी मार से मारा।


तुम्हारे भाई जो अपने-अपने नगर में रहते हैं, उनमें से जिसका कोई मुकद्दमा तुम्हारे सामने आए, चाहे वह खून का हो, चाहे व्यवस्था, अथवा किसी आज्ञा या विधि या नियम के विषय हो, उनको चिता देना कि यहोवा के विषय दोषी न हो। ऐसा न हो कि तुम पर और तुम्हारे भाइयों पर उसका क्रोध भड़के। ऐसा करो तो तुम दोषी न ठहरोगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों