गिनती 16:49 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201949 और जो कोरह के संग भागी होकर मर गए थे, उन्हें छोड़ जो लोग इस मरी से मर गए वे चौदह हजार सात सौ थे। (1 कुरि. 10:10) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल49 किन्तु इसके पहले कि हारून उनके पापों के लिए भुगतान करे, चौदह हजार सात सौ लोग उस बीमारी से मर गए। तब यहोवा ने इसे रोका। वहाँ ऐसे लोग भी थे जो कोरह के कारण मरे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible49 और जो कोरह के संग भागी हो कर मर गए थे, उन्हें छोड़ जो लोग इस मरी से मर गए वे चौदह हजार सात सौ थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)49 जो मनुष्य कोरह-काण्ड में मर चुके थे, उनके अतिरिक्त इस महामारी में मरने वालों की संख्या चौदह हजार सात सौ थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)49 और जो कोरह के संग भागी होकर मर गए थे, उन्हें छोड़ जो लोग इस मरी से मर गए वे चौदह हज़ार सात सौ थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल49 किंतु फिर भी, जिनकी मृत्यु इस महामारी से हुई थी उनकी संख्या 14,700 हो चुकी थी. यह उनके अलावा थी, जो कोराह के कारण हो चुकी थी. अध्याय देखें |