गिनती 15:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 तब उस होमबलि या मेलबलि के संग भेड़ के बच्चे यहोवा के लिये चौथाई हीन तेल से सना हुआ एपा का दसवाँ अंश मैदा अन्नबलि करके चढ़ाना, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 “और उस समय जो अपनी भेंट लाएगा उसे यहोवा को अन्नबलि भी देनी होगी। यह अन्नबलि एक क्वार्ट जैतून के तेल में मिली हुई दो क्वार्ट अच्छे आटे की होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तब उस होमबलि वा मेलबलि के संग भेड़ के बच्चे पीछे यहोवा के लिये चौताई हिन तेल से सना हुआ एपा का दसवां अंश मैदा अन्नबलि करके चढ़ाना, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 चढ़ावा चढ़ाने वाला व्यक्ति मुझ-प्रभु को उसमें अर्पित प्रत्येक मेमने के साथ एक किलो मैदा, जो दो लिटर तेल से सम्मिश्रित होगा, अन्न-बलि में चढ़ाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तब उस होमबलि या मेलबलि के संग भेड़ के बच्चे पीछे यहोवा के लिये चौथाई हीन तेल से सना हुआ एपा का दसवाँ अंश मैदा अन्नबलि करके चढ़ाना, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 वह, जो याहवेह को भेंट बलि अर्पण करेगा, वह डेढ़ किलो मैदे को एक लीटर तेल में मिलाएगा. अध्याय देखें |