गलातियों 2:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 उनके अधीन होना हमने एक घड़ी भर न माना, इसलिए कि सुसमाचार की सच्चाई तुम में बनी रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 किन्तु हमने उनकी अधीनता में घुटने नहीं टेके ताकि वह सत्य जो सुसमाचार में निवास करता है, तुम्हारे भीतर बना रहे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 उन के आधीन होना हम ने एक घड़ी भर न माना, इसलिये कि सुसमाचार की सच्चाई तुम में बनी रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 हम उन लोगों के सामने एक क्षण के लिए भी नहीं झुके। हम शुभ समाचार का सत्य आप के लिए पूर्ण रूप से बनाये रखना चाहते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 एक घड़ी भर उनके अधीन होना हम ने न माना, इसलिये कि सुसमाचार की सच्चाई तुम में बनी रहे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 हमने एक घड़ी के लिए भी उनकी अधीनता स्वीकार नहीं की ताकि सुसमाचार की सच्चाई तुममें बनी रहे। अध्याय देखें |