कुलुस्सियों 3:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 हे पिताओं, अपने बच्चों को भड़काया न करो, न हो कि उनका साहस टूट जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 हे पिताओं, अपने बालकों को कड़ुवाहट से मत भरो। कहीं ऐसा न हो कि वे जतन करना ही छोड़ दें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 हे बच्चे वालो, अपने बालकों को तंग न करो, न हो कि उन का साहस टूट जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 आप जो पिता हैं, अपने बच्चों को खिझाया नहीं करें। कहीं ऐसा न हो कि उनका दिल टूट जाये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 हे बच्चेवालो, अपने बालकों को तंग न करो, न हो कि उनका साहस टूट जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 हे पिताओ, अपने बच्चों को क्रोध मत दिलाओ; ऐसा न हो कि वे निरुत्साहित हो जाएँ। अध्याय देखें |