कुलुस्सियों 1:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 और इसी के लिये मैं उसकी उस शक्ति के अनुसार जो मुझ में सामर्थ्य के साथ प्रभाव डालती है तन मन लगाकर परिश्रम भी करता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 मैं इसी प्रयोजन से मसीह का उस शक्ति से जो मुझमें शक्तिपूर्वक कार्यरत है, संघर्ष करते हुए कठोर परिश्रम कर रहा हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 और इसी के लिये मैं उस की उस शक्ति के अनुसार जो मुझ में सामर्थ के साथ प्रभाव डालती है तन मन लगाकर परिश्रम भी करता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैं उनके सामर्थ्य से, जो मुझ में प्रबल रूप से क्रियाशील है, प्रेरित हो कर कठिन परिश्रम करते हुए संघर्ष में लगा रहता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 इसी के लिये मैं उसकी उस शक्ति के अनुसार जो मुझ में सामर्थ्य के साथ प्रभाव डालती है, तन मन लगाकर परिश्रम भी करता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 इसके लिए मैं भी उसकी उस शक्ति के अनुसार जो मुझमें सामर्थ्य के साथ कार्य करती है, कठोर परिश्रम करता हूँ। अध्याय देखें |