एस्तेर 4:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 तब हताक नगर के उस चौक में, जो राजभवन के फाटक के सामने था, मोर्दकै के पास निकल गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 सो हताक नगर के उस खुले मैदान में गया जहाँ राजद्वार के आगे मोर्दकै मौजूद था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 तब हताक नगर के उस चौक में, जो राजभवन के फाटक के साम्हने था, मोर्दकै के पास निकल गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 हताख मोरदकय के पास नगर के चौराहे पर गया। यह स्थान राजमहल के प्रवेश-द्वार के सम्मुख था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 तब हताक नगर के उस चौक में, जो राजभवन के फाटक के सामने था, मोर्दकै के पास निकल गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 तब हाथाख राजमहल प्रवेश द्वार के सामने नगर चौक पर गया. अध्याय देखें |
तब राजा ने एस्तेर रानी से कहा, “यहूदियों ने शूशन राजगढ़ ही में पाँच सौ मनुष्यों और हामान के दसों पुत्रों को भी घात करके नाश किया है; फिर राज्य के अन्य प्रान्तों में उन्होंने न जाने क्या-क्या किया होगा! अब इससे अधिक तेरा निवेदन क्या है? वह भी पूरा किया जाएगा। और तू क्या माँगती है? वह भी तुझे दिया जाएगा।”