Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एस्तेर 4:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 तब मोर्दकै चला गया और एस्तेर की आज्ञा के अनुसार ही उसने सब कुछ किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 इस प्रकार मोर्दकै वहाँ से चला गया और एस्तेर ने उससे जैसा करने को कहा था उसने सब कुछ वैसा ही किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 तब मोर्दकै चला गया और एस्तेर की आज्ञा के अनुसार ही उसने किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 यह सन्‍देश सुनकर मोरदकय चला गया, और उसने वैसा ही किया जैसा करने का आदेश एस्‍तर ने दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 तब मोर्दकै चला गया और एस्तेर की आज्ञा के अनुसार ही उसने किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 मोरदकय ने जाकर ठीक यही किया, जैसा एस्तेर ने उसे आज्ञा दी थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एस्तेर 4:17
2 क्रॉस रेफरेंस  

“तू जाकर शूशन के सब यहूदियों को इकट्ठा कर, और तुम सब मिलकर मेरे निमित्त उपवास करो, तीन दिन-रात न तो कुछ खाओ, और न कुछ पीओ। और मैं भी अपनी सहेलियों सहित उसी रीति उपवास करूँगी। और ऐसी ही दशा में मैं नियम के विरुद्ध राजा के पास भीतर जाऊँगी; और यदि नाश हो गई तो हो गई।”


तीसरे दिन एस्तेर अपने राजकीय वस्त्र पहनकर राजभवन के भीतरी आँगन में जाकर, राजभवन के सामने खड़ी हो गई। राजा तो राजभवन में राजगद्दी पर भवन के द्वार के सामने विराजमान था;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों