एज्रा 8:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 राजा और उसके मंत्रियों और उसके हाकिमों और जितने इस्राएली उपस्थित थे उन्होंने हमारे परमेश्वर के भवन के लिये भेंट दिए थे, उन्हें तौलकर उनको दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 मैंने चाँदी, सोना और अन्य चीज़ों को तौला जो हमारे परमेश्वर के मन्दिर के लिये दी गई थीं। मैंने इन चीज़ों को उन बारह याजकों को दिया जिन्हें मैंने नियुक्त किया था। राजा अर्तक्षत्र, उसके सलाहकार, उसके बड़े अधिकारियों और बाबेल में रहने वाले सभी इस्राएलियों ने परमेश्वर के मन्दिर के लिये उन चीजों को दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 राजा और उसके मंत्रियों और उसके हाकिमों और जितने इस्राएली उपस्थित थे उन्होंने हमारे परमेश्वर के भवन के लिये भेंट दिए थे, उन्हें तौल कर उन को दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 तब मैंने उनके सम्मुख चान्दी, सोना, पात्र, तथा सम्राट और उनके मंत्री-परिषद, सामन्तों और इस्राएली जनता द्वारा परमेश्वर के भवन के लिए चढ़ाई गई भेंटों को अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 राजा और उसके मंत्रियों और उसके हाकिमों और जितने इस्राएली उपस्थित थे उन्हों ने हमारे परमेश्वर के भवन के लिये भेंट दिए थे, उन्हें तौलकर उनको दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 मैंने चांदी, सोने और उन सभी बर्तनों को तौला तथा राजा, उनके मंत्रियों, उनके शासकों तथा वहां उपस्थित सारी इस्राएल द्वारा प्रस्तुत भेंटों को उन्हें सौंप दिया. अध्याय देखें |