एज्रा 6:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 उसमें तीन रद्दे भारी-भारी पत्थरों के हों, और एक परत नई लकड़ी की हो; और इनकी लागत राजभवन में से दी जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 इसके परकोटे में विशाल पत्थरों की तीन कतारें और विशाल लकड़ी के शहतीरों की एक कतार होनी चाहिए। मन्दिर को बनाने का व्यय राजा के खज़ाने से किया जाना चाहिये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 उस में तीन रद्दे भारी भारी पत्थरों के हों, और एक परत नई लकड़ी का हो; और इनकी लागत राजभवन में से दी जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 उसमें बड़े-बड़े पत्थरों की तीन परतें होंगी, और एक परत लकड़ी की होगी। निर्माण-कार्य का खर्चा सरकारी खजाने से दिया जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 उसमें तीन रद्दे भारी भारी पत्थरों के हों, और एक परत नई लकड़ी की हो; और इनकी लागत राजभवन में से दी जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 इसके लिए विशालकाय शिलाओं के तीन स्तर तथा एक स्तर काठ का होगा इसके लिए आवश्यक धनराशि राजकीय कोष से प्रदान की जाए. अध्याय देखें |