Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 5:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 इसलिए हमने उन पुरनियों से यह पूछा, ‘यह भवन बनवाने, और यह शहरपनाह खड़ी करने की आज्ञा किसने तुम्हें दी?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 हम लोगों ने उनके प्रमुखों से कुछ प्रश्न उनके निर्माण कार्य के बारे में पूछा। हम लोगों ने उनसे पूछा, “तुम्हें इस मन्दिर को फिर से बनाने और इस की छत का काम पूरा करने की स्वीकृति किसने दी है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 इसलिये हम ने उन पुरनियों से यों पूछा, कि यह भवन बनवाने, और यह शहरपनाह खड़ी करने की आाज्ञा किस ने तुम्हें दी?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 हमने उन धर्म-वृद्धों से इस सम्‍बन्‍ध में पूछताछ की। हमने उनसे यह प्रश्‍न पूछा था : “किस की अनुमति से तुम यह मन्‍दिर और यह शहरपनाह बना रहे हो?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 इसलिये हम ने उन पुरनियों से यों पूछा, ‘यह भवन बनवाने, और यह शहरपनाह खड़ी करने की आज्ञा किसने तुम्हें दी?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 यह देखकर हमने उन पुरनियों से प्रश्न किया, “किसके आदेश से आप यह भवन बना रहे हैं और इसका काम पूरा करते जा रहे हैं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 5:9
4 क्रॉस रेफरेंस  

राजा को यह विदित हो, कि जो यहूदी तेरे पास से चले आए, वे हमारे पास यरूशलेम को पहुँचे हैं। वे उस दंगैत और घिनौने नगर को बसा रहे हैं; वरन् उसकी शहरपनाह को खड़ा कर चुके हैं और उसकी नींव को जोड़ चुके हैं।


और हमने उनके नाम भी पूछे, कि हम उनके मुख्य पुरुषों के नाम लिखकर तुझको जता सकें।


राजा को विदित हो, कि हम लोग यहूदा नामक प्रान्त में महान परमेश्वर के भवन के पास गए थे, वह बड़े-बड़े पत्थरों से बन रहा है, और उसकी दीवारों में कड़ियाँ जुड़ रही हैं; और यह काम उन लोगों के द्वारा फुर्ती के साथ हो रहा है, और सफल भी होता जाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों