उत्पत्ति 9:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 सब चलनेवाले जन्तु तुम्हारा आहार होंगे; जैसे तुम को हरे-हरे छोटे पेड़ दिए थे, वैसे ही तुम्हें सब कुछ देता हूँ। (उत्प. 1:29,30) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 बीते समय में तुमको मैंने हर पेड़—पौधे खाने को दिए थे। अब हर एक जानवर भी तुम्हारा भोजन होगा। मैं पृथ्वी की सभी चीजें तुमको देता हूँ—अब ये तुम्हारी हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 सब चलने वाले जन्तु तुम्हारा आहार होंगे; जैसा तुम को हरे हरे छोटे पेड़ दिए थे, वैसा ही अब सब कुछ देता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 सब गतिमान जीव-जन्तु तुम्हारा आहार होंगे। जैसे मैंने तुमको हरे पौधे दिए थे वैसे अब सब कुछ देता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 सब चलनेवाले जन्तु तुम्हारा आहार होंगे; जैसा तुम को हरे हरे छोटे पेड़ दिए थे, वैसा ही अब सब कुछ देता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 सब चलने-फिरनेवाले जीवित प्राणी तुम्हारा आहार होंगे; जैसे मैंने तुम्हें हरे-हरे छोटे पेड़-पौधे दिए थे, वैसे ही अब सब कुछ देता हूँ। अध्याय देखें |