उत्पत्ति 9:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 परमेश्वर येपेत के वंश को फैलाए; और वह शेम के तम्बुओं में बसे, और कनान उसका दास हो।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 परमेश्वर येपेत को अधिक भूमि दे। परमेश्वर शेम के तम्बूओं में रहे और कनान उनका दास बने।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 परमेश्वर येपेत के वंश को फैलाए; और वह शेम के तम्बुओं में बसे, और कनान उसका दास होवे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 परमेश्वर याफत के नाम के अनुरूप उसका विस्तार करे! याफत शेम के तम्बुओं में निवास करे, और कनान उसका दास बने।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 परमेश्वर येपेत के वंश को फैलाए; और वह शेम के तम्बुओं में बसे, और कनान उसका दास हो।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 परमेश्वर येपेत को बढ़ाए, वह शेम के तंबुओं में निवास करे, और कनान येपेत का दास हो।” अध्याय देखें |
मैं उनमें एक चिन्ह प्रगट करूँगा; और उनके बचे हुओं को मैं उन जातियों के पास भेजूँगा जिन्होंने न तो मेरा समाचार सुना है और न मेरी महिमा देखी है, अर्थात् तर्शीशियों और धनुर्धारी पूलियों और लूदियों के पास, और तुबलियों और यूनानियों और दूर द्वीपवासियों के पास भी भेज दूँगा और वे जाति-जाति में मेरी महिमा का वर्णन करेंगे।