Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 49:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

31 वहाँ अब्राहम और उसकी पत्नी सारा को मिट्टी दी गई थी; और वहीं इसहाक और उसकी पत्नी रिबका को भी मिट्टी दी गई; और वहीं मैंने लिआ को भी मिट्टी दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 इब्राहीम और उसकी पत्नी सारा उसी गुफा में दफनाए गए हैं। इसहाक और उसकी पत्नी रिबका उसी गुफा में दफनाए गए। मैंने अपनी पत्नी लिआ को उसी गुफा में दफनाया।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 वहां इब्राहीम और उसकी पत्नी सारा को मिट्टी दी गई; और वहीं इसहाक और उसकी पत्नी रिबका को भी मिट्टी दी गई; और वहीं मैं ने लिआ: को भी मिट्टी दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 वहाँ उन्‍होंने अब्राहम और उनकी पत्‍नी सारा को गाड़ा। वहाँ उन्‍होंने इसहाक और उनकी पत्‍नी रिबका को गाड़ा। वहाँ मैंने लिआ को गाड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 वहाँ अब्राहम और उसकी पत्नी सारा को मिट्टी दी गई थी, और वहीं इसहाक और उसकी पत्नी रिबका को भी मिट्टी दी गई; और वहीं मैं ने लिआ: को भी मिट्टी दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

31 वहाँ अब्राहम और उसकी पत्‍नी सारा को मिट्टी दी गई, वहीं इसहाक और उसकी पत्‍नी रिबका को भी मिट्टी दी गई, और वहीं मैंने लिआ को भी मिट्टी दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 49:31
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब अब्राहम शव के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,


अर्थात् जो भूमि अब्राहम ने हित्तियों से मोल ली थी; उसी में अब्राहम, और उसकी पत्नी सारा, दोनों को मिट्टी दी गई।


उसके पुत्र इसहाक और इश्माएल ने, हित्ती सोहर के पुत्र एप्रोन की मम्रे के सम्मुखवाली भूमि में, जो मकपेला की गुफा थी, उसमें उसको मिट्टी दी;


लाबान की दो बेटियाँ थी, जिनमें से बड़ी का नाम लिआ और छोटी का राहेल था।


और इसहाक का प्राण छूट गया, और वह मर गया, और वह बूढ़ा और पूरी आयु का होकर अपने लोगों में जा मिला; और उसके पुत्र एसाव और याकूब ने उसको मिट्टी दी।


जब मैं अपने बापदादों के संग सो जाऊँगा, तब तू मुझे मिस्र से उठा ले जाकर उन्हीं के कब्रिस्तान में रखेगा।” तब यूसुफ ने कहा, “मैं तेरे वचन के अनुसार करूँगा।”


वह भूमि और उसमें की गुफा हित्तियों के हाथ से मोल ली गई।”


अर्थात् उन्होंने उसको कनान देश में ले जाकर मकपेला की उस भूमिवाली गुफा में, जो मम्रे के सामने हैं, मिट्टी दी; जिसको अब्राहम ने हित्ती एप्रोन के हाथ से इसलिए मोल लिया था, कि वह कब्रिस्तान के लिये उसकी निज भूमि हो।


उनके शव शेकेम में पहुँचाए जाकर उस कब्र में रखे गए, जिसे अब्राहम ने चाँदी देकर शेकेम में हमोर की सन्तान से मोल लिया था। (उत्प. 23:16,17, उत्प. 33:19, उत्प. 49:29,30, उत्प. 50:13, यहो. 24:32)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों