उत्पत्ति 48:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 और मैं तुझको तेरे भाइयों से अधिक भूमि का एक भाग देता हूँ, जिसको मैंने एमोरियों के हाथ से अपनी तलवार और धनुष के बल से ले लिया है।” (यूह. 4:5) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 मैंने तुमको ऐसा कुछ दिया है जो तुम्हारे भाईयों को नहीं दिया है। मैं तुमको वह पहाड़ देता हूँ जिसे मैंने एमोरी लोगों से जीता था। उस पहाड़ के लिए मैंने अपनी तलवार और अपने धनुष से युद्ध किया था और मेरी जीत हुई थी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 और मैं तुझ को तेरे भाइयों से अधिक भूमि का एक भाग देता हूं, जिस को मैं ने एमोरियों के हाथ से अपनी तलवार और धनुष के बल से ले लिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 इसके अतिरिक्त मैंने तेरे भाइयों की अपेक्षा तुझे एक ढलुआ पहाड़ी क्षेत्र प्रदान किया है, जिसे मैंने अम्मोरी जाति के अधिकार से अपनी तलवार और धनुष के बल से छीना है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 और मैं तुझ को तेरे भाइयों से अधिक भूमि का एक भाग देता हूँ, जिसको मैं ने एमोरियों के हाथ से अपनी तलवार और धनुष के बल से ले लिया है।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 मैं तुझे तेरे भाइयों से भूमि का एक भाग अधिक देता हूँ, जिसे मैंने एमोरियों के हाथ से अपनी तलवार और धनुष के बल से ले लिया था।” अध्याय देखें |