उत्पत्ति 44:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 तेरे दासों में से जिस किसी के पास वह निकले, वह मार डाला जाए, और हम भी अपने उस प्रभु के दास हो जाएँ।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 यदी आप किसी बोरी मे चाँदी का वह प्याला पा जायें तो उस व्यक्ति को मर जाने दिया जाये। तुम उसे मार सकते हो और हम लोग तुम्हारे दास होंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तेरे दासों में से जिस किसी के पास वह निकले, वह मार डाला जाए, और हम भी अपने उस प्रभु के दास जो जाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 आपके सेवकों में से जिस किसी के पास चषक पाया जाए, उसे मृत्यु दण्ड मिले। हम भी स्वामी के गुलाम बन जाएँगे।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तेरे दासों में से जिस किसी के पास वह निकले, वह मार डाला जाए, और हम भी अपने उस प्रभु के दास हो जाएँ।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 तेरे दासों में से जिस किसी के पास वह मिले, वह मार डाला जाए और हम भी अपने स्वामी के दास हो जाएँ।” अध्याय देखें |