उत्पत्ति 43:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 तब अपने भाई के स्नेह से मन भर आने के कारण और यह सोचकर कि मैं कहाँ जाकर रोऊँ, यूसुफ तुरन्त अपनी कोठरी में गया, और वहाँ रो पड़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 तब यूसुफ कमरे से बाहर दौड़ गया। यूसुफ बहुत चाहता था कि वह अपने भाईयों को दिखाए कि वह उनसे बहुत प्रेम करता है। वह रोने—रोने सा हो रहा था, किन्तु वह नहीं चाहता था कि उसके भाई उसे रोता देखें। इसलिए वह अपने कमरे में दौड़ता हुआ पहुँचा और वहीं रोया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 तब अपने भाई के स्नेह से मन भर आने के कारण और यह सोचकर, कि मैं कहां जा कर रोऊं, यूसुफ फुर्ती से अपनी कोठरी में गया, और वहां रो पड़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 यूसुफ शीघ्रता से उठा; क्योंकि अपने छोटे भाई के कारण उसका हृदय भर आया था। उसने एकान्त में आँसु बहाने के लिए स्थान खोजा। वह अपने कक्ष में आया और वहाँ रो पड़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 तब अपने भाई के स्नेह से मन भर आने के कारण और यह सोचकर कि मैं कहाँ जाकर रोऊँ, यूसुफ तुरन्त अपनी कोठरी में गया, और वहाँ रो पड़ा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 अपने भाई को देखकर यूसुफ का मन स्नेह से भर गया और वह यह सोचने लगा कि कहाँ जाकर रोए। वह तुरंत अपनी कोठरी में गया, और वहाँ रो पड़ा। अध्याय देखें |