उत्पत्ति 41:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 और इन पतली बालों ने उन सात अच्छी-अच्छी बालों को निगल लिया। इसे मैंने ज्योतिषियों को बताया, पर इसका समझानेवाला कोई नहीं मिला।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 तब पतली बालों ने सात अच्छी बालों को खा डाला। “मैंने इस सपने को अपने लोगों को बताया जो जादूगर और गुणी हैं। किन्तु किसी ने सपने की व्याख्या मुझको नहीं समझाई। इसका अर्थ क्या है?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 और इन पतली बालोंने उन सात अच्छी अच्छी बालों को निगल लिया। इसे मैं ने ज्योतिषियों को बताया, पर इस का समझानेहारा कोई नहीं मिला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 तब पतली बालों ने सात अच्छी बालों को खा लिया। मैंने अपना यह स्वप्न तान्त्रिकों को सुनाया। पर मुझ पर इसका अर्थ प्रकट करने वाला यहाँ कोई नहीं है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 और इन पतली बालों ने उन सात अच्छी अच्छी बालों को निगल लिया। इसे मैं ने ज्योतिषियों को बताया, पर इसका समझानेहारा कोई नहीं मिला।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 ये पतली बालें उन सातों अच्छी बालों को निगल गईं। मैंने ज्योतिषियों को यह बताया, परंतु मुझे इसका समझानेवाला कोई नहीं मिला।” अध्याय देखें |