उत्पत्ति 37:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 आओ, हम उसे इश्माएलियों के हाथ बेच डालें, और अपना हाथ उस पर न उठाएँ, क्योंकि वह हमारा भाई और हमारी ही हड्डी और माँस है।” और उसके भाइयों ने उसकी बात मान ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 हम लोगों को अधिक लाभ तब होगा जब हम उसे इन व्यापारियों के हाथ बेच देंगे। अन्य भाई मान गए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 आओ, हम उसे इश्माएलियों के हाथ बेच डालें, और अपना हाथ उस पर न उठाएं, क्योंकि वह हमारा भाई और हमारी हड्डी और मांस है, सो उसके भाइयों ने उसकी बात मान ली। तब मिद्यानी व्यापारी उधर से होकर उनके पास पहुंचे: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 आओ, हम उसे यिश्माएलियों के हाथ बेच दें, और अपना हाथ उस पर न उठाएं; क्योंकि वह हमारा भाई है, हमारी ही देह है।’ उसके भाइयों ने उसकी बात सुनी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 आओ, हम उसे इश्माएलियों के हाथ बेच डालें, और अपना हाथ उस पर न उठाएँ; क्योंकि वह हमारा भाई और हमारी ही हड्डी और मांस है।” और उसके भाइयों ने उसकी बात मान ली। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 आओ, हम उसे इश्माएलियों को बेच दें, और उस पर हाथ न उठाएँ; क्योंकि वह हमारा भाई और हमारी ही हड्डी और मांस है।” तब उसके भाइयों ने उसकी बात मान ली। अध्याय देखें |