उत्पत्ति 37:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 यह सुनकर रूबेन ने उसको उनके हाथ से बचाने की मनसा से कहा, “हम उसको प्राण से तो न मारें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 किन्तु रूबेन यूसुफ को बचाना चाहता था। रूबेन ने कहा, “हम लोग उसे मारे नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 यह सुनके रूबेन ने उसको उनके हाथ से बचाने की मनसा से कहा, हम उसको प्राण से तो न मारें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 जब रूबेन ने यह सुना तब उसने यूसुफ को उनके हाथ से मुक्त करने के अभिप्राय से कहा, ‘उसके प्राण मत लो।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 यह सुन के रूबेन ने उसको उनके हाथ से बचाने के विचार से कहा, “हम उसको प्राण से तो न मारें।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 जब रूबेन ने यह सुना तो उसने यह कहते हुए कि हम उसकी हत्या न करें, उसे उनके हाथ से बचा लिया। अध्याय देखें |