उत्पत्ति 36:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 एसाव अपनी पत्नियों, और बेटे-बेटियों, और घर के सब प्राणियों, और अपनी भेड़-बकरी, और गाय-बैल आदि सब पशुओं, निदान अपनी सारी सम्पत्ति को, जो उसने कनान देश में संचय किया था, लेकर अपने भाई याकूब के पास से दूसरे देश को चला गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6-8 याकूब और एसाव के परिवार अब बहुत बढ़ गये और कनान में इस बड़े परिवार का खान—पान जुटा पाना कठिन हो गया। इसलिए एसाव ने कनान छोड़ दिया और अपने भाई याकूब से दूर दूसरे प्रदेश में चला गया। एसाव अपनी सभी चीज़ों को अपने साथ लाया। कनान में रहते हुए उसने ये चीज़ें प्राप्त की थीं। इसलिए एसाव अपने साथ अपनी पत्नियों, पुत्रों, पुत्रियों सभी सेवकों, पशु और अन्य जानवरों को लाया। एसाव और याकूब के परिवार इतने बड़े हो रहे थे कि उनका एक स्थान पर रहना कठिन था। वह भूमि दोनों परिवारों के पोषण के लिए काफी बड़ी नहीं थी। उनके पास अत्याधिक पशु थे। एसाव पहाड़ी प्रदेश सेईर की ओर बढ़ा। (एसाव का नाम एदोम भी है।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और ऐसाव अपनी पत्नियों, और बेटे-बेटियों, और घर के सब प्राणियों, और अपनी भेड़-बकरी, और गाय-बैल आदि सब पशुओं, निदान अपनी सारी सम्पत्ति को, जो उसने कनान देश में संचय की थी, ले कर अपने भाई याकूब के पास से दूसरे देश को चला गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 एसाव अपनी पत्नियों, पुत्र-पुत्रियों, अपने परिवार के सब सदस्यों, पालतू पशुओं, गाय-बैल, भेड़-बकरी, तथा कनान देश में अर्जित अपनी सब सम्पत्ति को लेकर अपने भाई याकूब के पास से अन्य देश को चला गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 तब एसाव अपनी पत्नियों और बेटे–बेटियों, और घर के सब प्राणियों, और अपनी भेड़–बकरी, और गाय–बैल आदि सब पशुओं, निदान अपनी सारी सम्पत्ति को, जो उसने कनान देश में संचित की थी, लेकर अपने भाई याक़ूब के पास से दूसरे देश को चला गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 तब एसाव अपनी पत्नियों और बेटे-बेटियों और अपने घर के सब लोगों, तथा अपने मवेशियों, और सब जानवरों को, अर्थात् अपनी सब वस्तुओं को लेकर, जो उसने कनान देश में इकट्ठी की थीं, अपने भाई याकूब के पास से दूसरे देश को चला गया। अध्याय देखें |