Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 और ओहोलीबामा ने यूश, और यालाम, और कोरह को उत्पन्न किया, एसाव के ये ही पुत्र कनान देश में उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 ओहोलीबामा ने एसाव को तीन पुत्र दिए यूश, यालाम और कोरह ये एसाव के पुत्र थे। ये कनान प्रदेश में पैदा हुए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और ओहोलीबामा ने यूश, और यालाम, और को रह को उत्पन्न किया, ऐसाव के ये ही पुत्र कनान देश में उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 आहलीबामा ने यूश, यालाम और कोरह को जन्‍म दिया। ये ही एसाव के पुत्र हैं, जो उसे कनान देश में उत्‍पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 और ओहोलीबामा ने यूश, और यालाम, और कोरह को उत्पन्न किया। एसाव के ये ही पुत्र कनान देश में उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 तथा ओहोलीबामा ने यूश, यालाम और कोरह को जन्म दिया। एसाव के ये ही पुत्र कनान देश में उत्पन्‍न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:5
6 क्रॉस रेफरेंस  

और इसहाक का प्राण छूट गया, और वह मर गया, और वह बूढ़ा और पूरी आयु का होकर अपने लोगों में जा मिला; और उसके पुत्र एसाव और याकूब ने उसको मिट्टी दी।


ओहोलीबामा जो एसाव की पत्नी, और सिबोन की नातिन और अना की बेटी थी, उसके ये पुत्र हुए: अर्थात् उसने एसाव के द्वारा यूश, यालाम और कोरह को जन्म दिया।


एसाव की पत्नी ओहोलीबामा के वंश में ये हुए; अर्थात् यूश अधिपति, यालाम अधिपति, कोरह अधिपति, अना की बेटी ओहोलीबामा जो एसाव की पत्नी थी उसके वंश में ये ही हुए।


आदा ने तो एसाव के द्वारा एलीपज को, और बासमत ने रूएल को जन्म दिया।


एसाव अपनी पत्नियों, और बेटे-बेटियों, और घर के सब प्राणियों, और अपनी भेड़-बकरी, और गाय-बैल आदि सब पशुओं, निदान अपनी सारी सम्पत्ति को, जो उसने कनान देश में संचय किया था, लेकर अपने भाई याकूब के पास से दूसरे देश को चला गया।


एसाव के पुत्र: एलीपज, रूएल, यूश, यालाम और कोरह थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों