उत्पत्ति 35:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 जब उसको बड़ी-बड़ी पीड़ा उठती थी तब दाई ने उससे कहा, “मत डर; अब की भी तेरे बेटा ही होगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 लेकिन राहेल को इस जन्म से बहुत कष्ट होने लगा। उसे बहुत दर्द हो रहा था। राहेल की धाय ने उसे देखा और कहा, “राहेल, डरो नहीं। तुम एक और पुत्र को जन्म दे रही हो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 जब उसको बड़ी बड़ी पीड़ा उठती थी तब धाय ने उससे कहा, मत डर; अब की भी तेरे बेटा ही होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 जब उसे तीव्र प्रसव पीड़ा होती तब दाई कहती, ‘मत डरो। इस बार भी आपको पुत्र होगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 जब उसको बड़ी बड़ी पीड़ा उठती थी तब धाय ने उससे कहा, “मत डर; अब की भी तेरे बेटा ही होगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 जब वह प्रसव की असहनीय पीड़ा में थी तब धाय ने उससे कहा, “मत डर, इस बार भी तुझे बेटा ही होगा।” अध्याय देखें |