उत्पत्ति 31:49 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201949 और मिस्पा भी; क्योंकि उसने कहा, “जब हम एक दूसरे से दूर रहें तब यहोवा मेरी और तेरी देख-भाल करता रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल49 तब लाबान ने कहा, “यहोवा, हम लोगों के एक दूसरे से अलग होने का साक्षी रहे।” इसलिए उस जगह का नाम मिजपा भी होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible49 और मिजपा भी; क्योंकि उसने कहा, कि जब हम उस दूसरे से दूर रहें तब यहोवा मेरी और तेरी देखभाल करता रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)49 क्योंकि वह कहता था, ‘जब हम एक दुसरे से अलग होंगे तब प्रभु मेरा और तुम्हारा निरीक्षण करता रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)49 और मिज़पा भी; क्योंकि उस ने कहा, “जब हम एक दूसरे से दूर रहें तब यहोवा मेरी और तेरी देखभाल करता रहे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल49 और मिस्पा भी, क्योंकि उसने कहा, “जब हम एक दूसरे से दूर रहें उस समय यहोवा मुझ पर और तुझ पर निगरानी रखे। अध्याय देखें |