उत्पत्ति 31:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 भेड़-बकरियों के गाभिन होने के समय मैंने स्वप्न में क्या देखा, कि जो बकरे बकरियों पर चढ़ रहे हैं, वे धारीवाले, चित्तीवाले, और धब्बेवाले हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 “जिस समय जानवर गाभिन होने के लिए मिल रहे थे मैंने एक स्वप्न देखा। मैंने देखा कि केवल नर जानवर जो गाभिन करने के लिए मिल रहे थे धारीदार और दागदार थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 भेड़-बकरियोंके गाभिन होने के समय मैं ने स्वप्न में क्या देखा, कि जो बकरे बकरियों पर चढ़ रहे हैं, सो धारीवाले, चित्तीवाले, और धब्बेवाले है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 बकरियों की समागम ऋतु में मैंने आँखें ऊपर उठाईं और स्वप्न में देखा, बकरियों पर चढने वाले बकरे धारीदार, चित्ते और धब्बेवाले हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 भेड़–बकरियों के गाभिन होने के समय मैं ने स्वप्न में क्या देखा कि जो बकरे बकरियों पर चढ़ रहे हैं, वे धारीवाले, चित्तीवाले, और घब्बेवाले हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 जब भेड़-बकरियों के गाभिन होने का समय आया तो मैंने स्वप्न में यह देखा कि बकरियों से संसर्ग करनेवाले बकरे धारीदार, चित्तीदार और चितकबरे हैं। अध्याय देखें |