उत्पत्ति 30:39 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201939 छड़ियों के सामने गाभिन होकर, भेड़-बकरियाँ धारीवाले, चित्तीवाले और चितकबरे बच्चे जनीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल39 तब बकरियाँ जब शाखाओं के सामने गाभिन होने के लिए मिलीं तो जो बच्चे पैदा हुएं वे दागदार, धारीदार या काले हुए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible39 और छडिय़ों के साम्हने गाभिन हो कर, भेड़-बकरियां धारीवाले, चित्तीवाले और चित्कबरे बच्चे जनीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)39 भेड़-बकरियाँ छड़ियों के सम्मुख गाभिन हुई थीं, इसलिए उन्होंने धारीदार, चित्तीवाले और चितकबरे बच्चों को जन्म दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)39 छड़ियों के सामने गाभिन होकर, भेड़–बकरियाँ धारीवाले, चित्तीवाले और चितकबरे बच्चे जनीं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल39 इस प्रकार जब भेड़-बकरियाँ छड़ियों के सामने गाभिन हुईं, तो उन्होंने धारीदार, चित्तीदार और चितकबरे बच्चों को जन्म दिया। अध्याय देखें |