उत्पत्ति 3:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 पर जो वृक्ष वाटिका के बीच में है, उसके फल के विषय में परमेश्वर ने कहा है कि न तो तुम उसको खाना और न ही उसको छूना, नहीं तो मर जाओगे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 लेकिन एक पेड़ है जिसके फल हम लोग नहीं खा सकते। परमेश्वर ने हम लोगों से कहा, ‘बाग के बीच के पेड़ के फल तुम नहीं खा सकते, तुम उसे छूना भी नहीं, नहीं तो मर जाओगे।’” अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 पर जो वृक्ष बाटिका के बीच में है, उसके फल के विषय में परमेश्वर ने कहा है कि न तो तुम उसको खाना और न उसको छूना, नहीं तो मर जाओगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 परन्तु परमेश्वर ने कहा है, “उद्यान के मध्य में लगे पेड़ का फल न खाना, उसे स्पर्श भी नहीं करना, अन्यथा तुम मर जाओगे।” ’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 पर जो वृक्ष वाटिका के बीच में है, उसके फल के विषय में परमेश्वर ने कहा है कि न तो तुम उसको खाना और न उसको छूना, नहीं तो मर जाओगे।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 परंतु जो वृक्ष वाटिका के बीचों-बीच है, उसके फल के विषय में परमेश्वर ने कहा है कि न तो तुम उसे खाना और न ही उसे छूना, नहीं तो मर जाओगे।” अध्याय देखें |