Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 27:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 इसलिए अब, हे मेरे पुत्र, मेरी सुन, और यह आज्ञा मान,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 इसलिए पुत्र सुनो। मैं जो कहती हूँ, करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 सो अब, हे मेरे पुत्र, मेरी सुन, और यह आज्ञा मान,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 अब, मेरे पुत्र, मेरी बात सुन। जैसा मैं तुझसे कहती हूँ, वैसा ही कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 इसलिये अब, हे मेरे पुत्र, मेरी सुन, और यह आज्ञा मान,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 इसलिए अब, हे मेरे पुत्र, जो मैं तुझसे कहती हूँ वह सुन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 27:8
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा ने उससे कहा, “तेरे गर्भ में दो जातियाँ हैं, और तेरी कोख से निकलते ही दो राज्य के लोग अलग-अलग होंगे, और एक राज्य के लोग दूसरे से अधिक सामर्थी होंगे और बड़ा बेटा छोटे के अधीन होगा।”


उसकी माता ने उससे कहा, “हे मेरे, पुत्र, श्राप तुझ पर नहीं मुझी पर पड़े, तू केवल मेरी सुन, और जाकर वे बच्चे मेरे पास ले आ।”


इसलिए अब, हे मेरे पुत्र, मेरी सुन, और हारान को मेरे भाई लाबान के पास भाग जा;


‘तू मेरे लिये अहेर करके उसका स्वादिष्ट भोजन बना, कि मैं उसे खाकर तुझे यहोवा के आगे मरने से पहले आशीर्वाद दूँ।’


कि बकरियों के पास जाकर बकरियों के दो अच्छे-अच्छे बच्चे ले आ; और मैं तेरे पिता के लिये उसकी रूचि के अनुसार उनके माँस का स्वादिष्ट भोजन बनाऊँगी।


परन्तु पतरस और यूहन्ना ने उनको उत्तर दिया, “तुम ही न्याय करो, कि क्या यह परमेश्वर के निकट भला है, कि हम परमेश्वर की बात से बढ़कर तुम्हारी बात मानें?


तब पतरस और, अन्य प्रेरितों ने उत्तर दिया, “मनुष्यों की आज्ञा से बढ़कर परमेश्वर की आज्ञा का पालन करना ही हमारा कर्तव्य है।


हे बच्चों, प्रभु में अपने माता-पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों