उत्पत्ति 27:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 कदाचित् मेरा पिता मुझे टटोलने लगे, तो मैं उसकी दृष्टि में ठग ठहरूँगा; और आशीष के बदले श्राप ही कमाऊँगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 यदि मेरे पिता मुझको छूते हैं, यो जान जाएंगे कि मैं एसाव नहीं हूँ। तब वे मुझे आशीर्वाद नहीं देंगे। वे मुझे शाप देंगे क्योंकि मैंने उनके साथ चाल चलने का प्रयत्न किया।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 कदाचित मेरा पिता मुझे टटोलने लगे, तो मैं उसकी दृष्टि में ठग ठहरूंगा; और आशीष के बदले शाप ही कमाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 कदाचित् पिताजी मुझे स्पर्श करें। तब मैं उनकी दृष्टि में उनके अन्धेपन का मजाक उड़ानेवाला ठहरूँगा, और अपने ऊपर उनका आशीर्वाद नहीं, वरन् अभिशाप लाऊंगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 कदाचित् मेरा पिता मुझे टटोलने लगे, तो मैं उसकी दृष्टि में ठग ठहरूँगा; और आशीष के बदले शाप ही कमाऊँगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 हो सकता है कि मेरा पिता मुझे टटोले; तब मैं उसकी दृष्टि में धोखा देनेवाला ठहरूँगा और अपने ऊपर आशीर्वाद के बदले शाप ले आऊँगा।” अध्याय देखें |