उत्पत्ति 24:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 जब वह उसको पिला चुकी, तब कहा, “मैं तेरे ऊँटों के लिये भी तब तक पानी भर-भर लाऊँगी, जब तक वे पी न चुकें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 ज्यों ही उसने पीने के लिए कुछ पानी देना खत्म किया, रिबका ने कहा, “मैं आपके ऊँटों को भी पानी दे सकती हूँ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 जब वह उसको पिला चुकी, तक कहा, मैं तेरे ऊंटों के लिये भी तब तक पानी भर भर लाऊंगी, जब तक वे पी न चुकें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 जब वह उसे पानी पिला चुकी तब बोली, ‘जब तक आपके ऊंट पानी न पी लें, मैं उनके लिए पानी भरूंगी।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 जब वह उसको पिला चुकी, तब कहा, “मैं तेरे ऊँटों के लिये भी तब तक पानी भर भर लाऊँगी, जब तक वे पी न चुकें।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 जब वह उसे पानी पिला चुकी, तब कहा, “मैं तेरे ऊँटों के लिए भी तब तक पानी लाती रहूँगी, जब तक वे पीकर तृप्त न हो जाएँ।” अध्याय देखें |