उत्पत्ति 18:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 कदाचित् उन पचास धर्मियों में पाँच घट जाएँ; तो क्या तू पाँच ही के घटने के कारण उस सारे नगर का नाश करेगा?” उसने कहा, “यदि मुझे उसमें पैंतालीस भी मिलें, तो भी उसका नाश न करूँगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 यदि पाँच अच्छे लोग कम हों तो क्या होगा? यदि नगर में पैंतालीस ही अच्छे लोग हों तो क्या होगा। क्या तू केवल पाँच लोगों के लिए पूरा नगर नष्ट करेगा?” तब यहोवा ने कहा, “यदि मुझे वहाँ पैंतालीस अच्छे लोग मिले तो मैं नगर को नष्ट नहीं करूँगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 कदाचित उन पचास धर्मियों में पांच घट जाए: तो क्या तू पांच ही के घटने के कारण उस सारे नगर का नाश करेगा? उसने कहा, यदि मुझे उस में पैंतालीस भी मिलें, तौभी उसका नाश न करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 मान ले, यदि पचास धार्मिकों में पाँच कम हों, तो क्या तू पाँच के कम हो जाने के कारण समस्त नगर को नष्ट कर देगा?’ उसने कहा, ‘यदि मुझे वहाँ पैंतालीस धार्मिक मिलेंगे तो मैं उसको नष्ट नहीं करूँगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 कदाचित् उन पचास धर्मियों में पाँच घट जाएँ; तो क्या तू पाँच ही के घटने के कारण उस सारे नगर का नाश करेगा?” उसने कहा, “यदि मुझे उसमें पैंतालीस भी मिलें, तौभी उसका नाश न करूँगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 यदि उन पचास धर्मियों में से पाँच घट जाएँ, तो क्या तू उन पाँच के घटने के कारण सारे नगर को नष्ट करेगा?” उसने कहा, “यदि मुझे वहाँ पैंतालीस ही मिलें तो भी मैं उसे नष्ट न करूँगा।” अध्याय देखें |