उत्पत्ति 18:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 कदाचित् उस नगर में पचास धर्मी हों तो क्या तू सचमुच उस स्थान को नाश करेगा और उन पचास धर्मियों के कारण जो उसमें हों न छोड़ेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 यदि उस नगर में पचास अच्छे लोग हों तो क्या होगा? क्या तब भी तू नगर को नष्ट कर देगा? निश्चय ही तू वहाँ रहने वाले पचास अच्छे लोगों के लिए उस नगर को बचा लेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 कदाचित उस नगर में पचास धर्मी हों: तो क्या तू सचमुच उस स्थान को नाश करेगा और उन पचास धर्मियों के कारण जो उस में हो न छोड़ेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 मान ले, वहाँ नगर में पचास धार्मिक हों। तो क्या तू उस स्थान को नष्ट करेगा, और उन पचास धार्मिकों के कारण उसे क्षमा नहीं करेगा, जो उसमें हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 कदाचित् उस नगर में पचास धर्मी हों; तो क्या तू सचमुच उस स्थान को नष्ट करेगा और उन पचास धर्मियों के कारण जो उसमें हों, न छोड़ेगा? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 यदि उस नगर में पचास धर्मी जन हों, तो क्या तू फिर भी उसे नष्ट करेगा? क्या तू उन पचास धर्मियों के कारण जो उसमें हों, उस स्थान को न छोड़ेगा? अध्याय देखें |