उत्पत्ति 14:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 पर जो कुछ इन जवानों ने खा लिया है और उनका भाग जो मेरे साथ गए थे; अर्थात् आनेर, एशकोल, और मम्रे मैं नहीं लौटाऊँगा वे तो अपना-अपना भाग रख लें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 मैं केवल वह भोजन स्वीकार करूँगा जो हमारे जवानों ने खाया है किन्तु आप दूसरे लोगों को उनका हिस्सा दें। हमारी लड़ाई में जीती हुई चीज़ें आप लें और इसमें से कुछ आनेर, एश्कोल और मस्रे को दें। इन लोगों ने लड़ाई में मेरी मदद की थी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 पर जो कुछ इन जवानों ने खा लिया है और उनका भाग जो मेरे साथ गए थे; अर्थात आनेर, एश्कोल, और माम्रे मैं नहीं लौटाऊंगा वे तो अपना अपना भाग रख लें॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 पर जो कुछ इन युवकों ने खाया है, और जो व्यक्ति मेरे साथ गए थे, उनके भाग के अतिरिक्त, मैं कुछ न लूँगा। किन्तु मेरे सन्धिबद्ध मित्र−आनेर, एशकोल और ममरे अपना-अपना भाग ले लें।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 पर जो कुछ इन जवानों ने खा लिया है और उनका भाग, जो मेरे साथ गए थे अर्थात् आनेर, एश्कोल, और मम्रे, मैं नहीं लौटाऊँगा, वे तो अपना अपना भाग रख लें।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 इन जवानों ने जो कुछ खा लिया है उसे छोड़, तथा जो पुरुष मेरे साथ गए थे अर्थात् आनेर, एश्कोल और मम्रे के भाग को छोड़, मैं कुछ और न लूँगा; वे अपना-अपना भाग रख लें।” अध्याय देखें |